राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पं रामसखा  उपाध्याय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पं रामसखा  उपाध्याय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पं रामसखा  उपाध्याय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज किया है ।


रायपुर न्यूज / राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पं रामसखा  उपाध्याय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रवीण्य सूची
जिसमें बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र हर्षवर्धन नायडू 70%, मिस भूमिका सिंह 69% एवं संदीप ठाकरे  66%  बीसीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रथम
कु .मानसी देवांगन 70%, द्वितीय कु.एस सीरिशा 69% से उत्तीर्ण हुई ,बीएससी संगणक विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी किरण साहू 73% प्रथम से उत्तीर्ण हुई l
पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र पंकज वर्मा 80%से प्रथम, कु शिखा कोसले 79% से द्वितीय, उमेश कुमार को 78%से तृतीय 
प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर अपना नाम विश्वविद्यालय के पप्रवीण्य सूची में दर्ज कराया ,सभी विद्यार्थियों को संचालक डॉ पुष्पेंद्र उपाध्याय के द्वारा सभी यशस्वी छात्र छात्रों को शुभकामनाएं दी आने वाले भविष्य में इसी प्रकार महाविद्यालय का नाम अपने परिवार का नाम और देश का नाम रोशन करें l  महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी उपाध्याय ने  अपने मार्गदर्शन भाषण में कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी विकास अत्यंत प्रभाव पूर्वक करते आ रहा है ऐसी भावना प्रस्तुत की  l प्रवीण सूची में नाम दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी l
इस कार्यक्रम के संचालक डॉ जितेंद्र के द्वारा किया गया मंच में उपस्थित महाविद्यालय के संचालक डॉ पुष्पेंद्र उपाध्याय, प्राचार्या डॉ शालिनी उपाध्याय , मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शिखर उपाध्याय, प्राध्यापकों में प्राध्यापक रवि बंसोडे (वाणिज्य विभागाध्यक्ष),  प्राध्यापक डोलेश्वर केसरवानी संगणक विभाग प्रमुख,  प्राध्यापक आम्रपाली वासनिक,  प्राध्यापक सुष्मिता साहू , प्राध्यापक दीपिका वर्मा , प्राध्यापक चंद्रशेखर वर्मा, प्राध्यापक चेतन चावला प्राध्यापक मुकुंद उपाध्याय व समस्त विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे l