आज उगते सूरज में डूबता आतंकवाद देखा ,,, ऑपरेशन सिंदूर से डरता पाकिस्तान देखा,,, सिंदूर की रक्षा करता सेना का जवान देखा,,, मैंने फिर आज मेरा भारत महान देखा ,,,

आज उगते सूरज में डूबता आतंकवाद देखा ,,, ऑपरेशन सिंदूर से डरता पाकिस्तान देखा,,, सिंदूर की रक्षा करता सेना का जवान देखा,,, मैंने फिर आज मेरा भारत महान देखा ,,,

यूं ही नहीं झुका पाकिस्तान, जानें कैसे भारत के सामने हो गया था बेबस ,
रायपुर न्यूज / भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर का ऐलान कर दिया है लेकिन आपको क्या लगता है पाकिस्तान यूं ही झुक गया यहां समझें किन बातों ने पाकिस्तान को पैर पीछे खींचने के लिए किया मजबूर ,

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का ऐलान हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान यूं ही नहीं झुका कई मोर्चों पर पाकिस्तान को इस बार और अच्छे से समझ आ गया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने को तैयार है भारत ने पाकिस्तान को सीधा मैसेज दिया जब पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की तो उस समय भारतीय सेना सिर्फ पी ओ के तक सीमित नहीं रही  पाकिस्तान के अंदर घुसकर कई ठिकानों को निशाना बनाया ,

 पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हुए फेल - चार दिनों के तनाव में पाकिस्तान को ये भी समझ आया कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम कितना स्ट्रांग है उसकी सभी मिसाइलें और ड्रोन हवा में ही ध्वस्त कर दिए गए जमीन पर मार करने का उन्हें मौका ही नहीं मिला भारत के कई शहरों को एक साथ निशाना बनाने के बावजूद पाकिस्तान को ये समझ आ गया कि उसका मिसाइल और ड्रोन सिस्टम भारत के सामने किसी काम का नहीं है.

सेना ने बताया- पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया पाकिस्तानी सेना को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया गया है पाकिस्तान के थल और वायु ठिकानों पर वार किया गया  पाकिस्तान की एयर फील्ड्स जिसमें स्कर्दू जकोबाबाद,सरगोदा और भुलारी शामिल हैं को बहुत नुकसान पहुंचा है पाकिस्तान के एयर डिफेंस और रेडार सिस्टम को ध्वस्त किया गया एलओसी के पास पाकिस्तान के कमान कंट्रोल, लॉजिस्टिक, मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर और उसके जवानों को इतना भारी नुकसान पहुंचाया गया कि उसकी बचाव और मारक क्षमता को खत्म कर दिया गया  फिर से दोहराना चाहती हूं भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है सतर्क है भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

कंगाल है पाकिस्तान IMF से मांग रहा था कर्ज हाल  ही मिले हैं 1 अरब डॉलर पाकिस्तान की आर्थिक स्थित बहुत खराब है आईएमएफ से वह लगातार कर्ज देने की गुजारिश कर रहा था हाल ही रात ही 1 अरब डॉलर का लोन पास हुआ हालांकि भारत ने इस लोन का विरोध किया था और कहा था कि पाकिस्तान इसका इस्तेमाल आतंकवाद को पोषित करने के लिए करेगा भारत के इस तर्क को दुनिया के सामने पाकिस्तान खुल्लम खुल्ला प्रूव नहीं करना चाहता था कि आगे उसके सभी रास्ते बंद हो जाएं. 

'एक्ट ऑफ वार' वाले भारत के रुख से भी डरा पाकिस्तान सरकारी के टॉप सूत्रों से ये खबर भी सामने आई थी कि जिसमें भारत ने पाकिस्तान को फाइनल अल्टीमेटम देते हुए साफ किया था कि पाकिस्तान अब किसी भी आतंकी कार्रवाई को युद्ध मानकर जवाब देगा भारत ने पाकिस्तान की हर आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ 'एक्ट ऑफ वार'की संज्ञा में रख दिया था इसने भी पाकिस्तान को सोचने के लिए जरूर मजबूर किया कि आगे क्या करना है क्या नहीं भारत ने पूरे तनाव के बीच पूरे आत्मविश्वास से सटीक निशाने के साथ जवाब दिया परमाणु हमले की धमकी के बावजूद वह आगे बढ़कर पूरी कार्रवाई करता रहा इससे पाकिस्तान को समझ आ गया कि भारत किसी गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं है वह पूरी तरह से तैयार है समय रहते पाकिस्तान समझ जाए तो बेहतर है वरना हमारे भारतीय सेना हर वार का जवाब देना जानती है।

-- बेकसूर मृत भारतीय नागरिकों के समर्थन में श्रद्धांजलि पूर्वक स्लोगन ----- 
धर्म पूछा था ना, धर्म तांडव देखा,,,

आज उगते सूरज में डूबता आतंकवाद देखा ,,,
ऑपरेशन सिंदूर से डरता पाकिस्तान देखा,,,
सिंदूर की रक्षा करता सेना का जवान देखा,,,
मैंने फिर आज मेरा भारत महान देखा ,,,

भारत माता की जय,जय हिन्द