पं रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय एवं निजी आई टी आई में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ,

पं रामसखा उपाध्याय महाविद्यालय एवं निजी आई टी आई में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ,
रायपुर न्यूज / हनुमान जयंती के अवसर पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ हनुमान चालीसा का पठन किया गया ,
हनुमान चालीसा के अवसर पर आदरणीय संचालक डॉ पुष्पेंद्र उपाध्याय ने अपने मार्गदर्शन भाषण में कहा की 12 अप्रैल को पूरे देश में भगवान हनुमान जयंती के जन्मोत्सव का पर्व हिंदू धर्म में अपार श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
12 अप्रैल को हनुमान जी का जन्म हुआ था चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है ,
पंडित रामसर का उपाध्याय महाविद्यालय निजी आईटीआई के प्राचार्य डॉ शालिनी उपाध्याय ने कहां के भगवान हनुमान जी आत्मविश्वास और साहस का प्रतीक माना जाता है ,आज हमें उनके आत्मविश्वास और साहस से सीखने की जरूरत है और दिन में एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से आत्मविश्वास और साहस की अनुभूति होती हैं।हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर उपस्थित संचालक डॉ पुष्पेंद्र उपाध्यायजी, प्राचार्या डॉ शालिनी उपाध्याय, वाणिज्य विभाग के प्रमुख श्री रवि बनसोडे, संगणक विभाग के प्रमुख श्री डोलेश्वर केसरवानी, और सभी विभागों के प्राध्यापक और छात्र छात्राएं मौजूद थे।